Actress Tanisha Mukherjee stays in the headlines due to her look among the fans. Tanisha usually prefers to stay away from limelight. Today Tanisha is celebrating her 42nd birthday.Tanisha Mukherjee organized a party on her birthday. Apart from his close friends, mother Tanuja Mukherjee also attended this party.Everyone was seen in a swim suit with Tanisha at the party. The most special among the pictures was 76-year-old Tanuja Mukherjee in a swim suit.
एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी फैन्स के बीच अपने लुक के चलते सुर्खियों में रहती हैं. तनीषा आमतौर पर लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं. आज तनीषा अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.तनीषा मुखर्जी ने अपने बर्थडे पर एक पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में उनकी क्लोज फ्रेंड्स के अलावा मां तनुजा मुखर्जी भी शामिल हुई थीं.पार्टी में तनीषा के साथ सभी लोग स्विम सूट में नजर आए थे. तस्वीरों में सबसे खास था 76 वर्षीय तनुजा मुखर्जी का स्विम सूट में नजर आना.
#Tanujamukherji #kajolmothertanuja #Tanujaswimsuit